Short Horror Stories in Hindi – कैदी आत्मा

Horror Stories in Hindi – कैदी आत्मा

भूतों की कहानीयाँ / Short Horror Stories in Hindi – डरावनी हिंदी कहानीयाँ | Real Ghost Stories Hindi, भूत, चुड़ैल आदि की हिंदी में कहानियाँ


सोना नामक अट्ठारह वर्षीय एक युवती इंग्लैण्ड के एक हॉस्टिल में गई। वहां उसे अपनी पढ़ाई पूरी करनी थी।

उसी हॉस्टिल में उसकी एक कजिन रहती थी। उसका नाम नीलम था।

नीलम और सोना क्लासमेट थीं। 

सोना का हॉस्टिल में पहला दिन था। नीलम ने उसे अपने सभी दोस्तों से मिलवाया और हॉस्टिल का चप्पा-चप्पा दिखाया।

पूरा हॉस्टिल बहुत खूबसूरत था, मगर दक्षिणी दिशा में एक अलग कमरा बना हुआ था। वो कमरा बन्द था। उसके दरवाजे पर भारी चैन के साथ ताला इस तरह डला हुआ था कि कोई उसे खोलने की करे तो असफल रहे।

कमरे की बनावट से साफ जाहिर था कि वह कई वर्ष पुराना बना हुआ था। उसकी दरो-दीवारों पर पेन्ट पपड़ी बनकर उखड़-उखड़ गया था।

सारा हॉस्टिल तो सोना ने आसानी से घूम लिया | मगर उस पुराने कमरे के समक्ष ठिठक कर बोली –

“यह कमरा बन्द क्यों है?”

“क्या मालूम!” नीलम ने लापरवाही से कहा-“मगर सभी का कहना है कि इस कमरे में जाने की गलती कोई न करे।”

‘‘मगर क्यों ?” Short Horror Stories in Hindi

“यह तो कोई नहीं जानता। अगर किसी से पूछो भी तो वो कुछ न बताकर आगे बढ़ जाता है।”

“ऐसा क्या है, इस कमरे में जो इसके दरवाजे पर भारी चेन के साथ बड़ा ताला डाला गया है?’ सोना का स्वर उलझनपूर्ण था।

“पता नहीं। पर तुम इसमें क्यों उलझ गईं? चलो आओ। चलकर कहीं बैठते हैं।”

नीलम उसे खींचकर कैन्टीन में ले गई। वहां बैठकर दोनों कॉफी पीने लगीं।

इस बीच नीलम का एक दोस्त आया और उसे किसी काम से अपने साथ ले गया।

नीलम जाते-जाते सोना से बोली – “तुम यहीं रहना, मैं बहुत जल्दी आऊंगी।”

‘ओके।’ सोना ने कहा।

नीलम के जाने के बाद एक लड़की सोना के पास आई और अपना दाहिना हाथ उसकी ओर बढ़ाते हुए मधुर स्वर में बोली – “हाय, आयम सैरेना।”

सोना ने प्रसन्नता के साथ उससे हाथ मिलाते हुए कहा – ‘‘आयम सोना।”

इसी के साथ दोनों के हाथ अलग हुए तथा सेरेना ने झट सीट सम्भालते हुए कहा – “न्यू एडमिशन?”

‘‘यस ।” 

“इण्डियन हो न?”

‘‘हा।” Short Horror Stories in Hindi

“फिर तो खूब जमेगी हमारी ।” सेरेना ने कहा।

“क्या तुम भी इण्डियन हो?” सोना ने पूछा।

‘‘नहीं, मगर मैं इण्डियन लोगों को बहुत पसन्द करती हूं। क्योंकि वो दूसरों को अपना बहुत सारा प्यार देते हैं।” वह चहकते हुए बोली।

सोना उसकी बात सुनकर बहुत खुश हुई।

उनके बीच बीस मिनट तक इसी तरह बातचीत चलती रही।

फिर अचानक सोना बोली – ‘‘यहां हॉस्टिल में एक रूम बन्द है, जिसमें ताला डला है।”

‘‘हां ।”

“वो बन्द क्यों है?”

“यह तो मैं नहीं जानती, मगर मुझे भी उस रूम के बन्द होने की वजह जानने की बहुत दिलचस्पी है। कई लोगों से मैंने पूछा भी, मगर कोई कुछ नहीं बताता |”

“चलो हम कोशिश करते हैं, उसके बन्द होने की वजह जानने के लिए।’ सोना ने पूरी दिलचस्पी के साथ कहा।

‘‘ओके।” वह अधीर स्वर में बोली-“तो फिर आज रात ग्यारह बजे हम उस रूम को खोलकर देखेंगे।”

“लेकिन उसकी चाबी तो हमारे पास नहीं हैं।” सोना तनिक उदासी से बोली।

“मगर मुझे पता है कि इसकी चाबी कहां है।”

“फिर तो ठीक है। हम आज रात ग्यारह बजे उस रूम को खोलकर अवश्य जानेंगे कि आखिर उसमें क्या है?”

“तो तुम तैयार हो?”

“यस ।” You Read This Short Horror Stories in Hindi on Lokhindi.com

“ओके।’’ Horror Stories Hindi 

Short Horror Stories in Hindi

More Short Horror Stories in Hindi Horror Stories For Kids in Hindi – खूनी जानवर

रात ग्यारह बजे । हॉस्टिल में सभी लोग सो गये थे। वातावरण बहुत शान्त था। हर तरफ सन्नाटा फैला हुआ था।

सोना और सेरेना एक साथ उस कमरे की ओर कदम बढ़ा रही थीं, जो बन्द था । चलते-चलते सोना ने आहिस्ता से पूछा – “तुम्हें चाबी कहां से मिली?”

‘‘ऑफिस में से ।” सैरेना ने जवाब दिया।

“क्या तुम जानती थीं, कि चाबी ऑफिस में है?”

“हां, यह बात तो बहुत पहले से मुझे मालूम थी ।”

‘‘ओह’’ You Read This Short Horror Stories in Hindi on Lokhindi.com

तभी वे दोनों कमरे तक पहुंच गईं। सेरेना ने जल्दी से ताला खोला। सोना ने सिटकनी खिसकाई और दरवाजा खोला।

दरवाजा खुलते ही हवा का भारी झोंका बाहर निकला। इस हवा के झोंके की झपेट में वे दोनों आईं तो बुरी तरह हिल गयी मगर फिर सम्भलीं और भीतर गईं।

अन्दर मकड़ी के बड़ेबड़े जाले लगे थे। फर्श पर धूल की मोटी परत चढ़ी हुई थी। बाकी कुछ नहीं था कमरे में।

अचानक सैरेना मुंह के बल जमीन पर गिरी। उसके हलक से चीख भी निकल गई।

उसी समय हड़बड़ा कर सोना ने उसे उठाना चाहा। साथ ही उसे शान्त रहने के लिए भी कहा। क्योंकि वहां वे दोनों चोरी छिपे आई थीं।

जिस वक्त सोना ने सेरेना को उठाना चाहा, तो मुंह के बल फर्श पर गिरी सेरेना का जिस्म इतना भारी हो चला था कि वह सोना से उठ नहीं पाई थी।

सैरेना यूं फर्श पर लेटी रही, मानो बेहोश हो गई हो। क्षण भर रुककर सोना ने उसे झिंझोड़ते हुए आहिस्ता से पुकारा – “सैरेना..”

सोना के पुकारते ही वो एकदम झटके से उठ बैठी। जैसे ही उसने सोना को देखा तो सोना की मानो जान ही निकल गई।

बुरी तरह घबराते हुए सोना अपने स्थान से अनायास ही पीछे हटी थी। उसकी घबराहट का हाल यह था कि उसके हलक से आवाज तक नहीं निकल पा रही थी।

वास्तव में सेरेना के अन्दर एक आत्मा प्रवेश कर गई थी, जिसके कारणवश सैरेना की आंखें सफेद अण्डे-सी चमकने लगी थीं।

इस रूप में सेरेना जितनी डरावनी लग रही थी, उस लिहाज से यदि सोना का दम भी निकल जाता तो कम था।

मगर उसका यह डरावना रूप देखने के बाद सोना की आधी जान तो निकल ही गई थी।

“नहीं छोड़ेगी मैं तुझे’ सैरेना में समाई आत्मा ने सोना से कहा।

सोना खुले दरवाजे की ओर दृष्टि उठाते हुए चिल्लाई-

‘बचाओ..बचाओ।’ You Read This Short Horror Stories in Hindi on Lokhindi.com

इससे पहले कि कोई सोना की मदद के लिए आता, आताभूत बनी सेरेना उस पर झपट पड़ी। सोना अपने बचाव की खातिर छटपटाई भी और चिल्लाई भी, मगर बच न सकी ।

आत्मा ने उसे भी मार डाला।

उसी समय पूरा हॉस्टिल दौड़कर वहीं आ गया। सैरेना अपने डरावने रूप के साथ उठकर खड़ी हुई | हॉस्टिल के

सभी लोगों के सामने आते हुए बोली –

“मैं इस कमरे में कैद थी, मगर इन दो लड़कियों ने मुझे हर तरह से मुक्त करके सबकी जान जोखिम में डाल दी है.। अब मैं किसी को नहीं छोड़ेंगी… मारे जाओगे तुम सब..”

सेरेना की डरावनी शक्ल से पूरा हॉस्टिल बुरी तरह भयभीत था। एक साथ सभी लोगों ने अपना-अपना स्थान छोड़ वहां से दौड़ना आरम्भ कर दिया था। Short Horror Stories in Hindi

उसी समय आत्मा ने जोर का तूफान बुलाया। तूफान के आते ही हर कोई जमीन पर गिरने लगा। उस तूफान का जोर इतना था कि कोई भी कुछ नहीं कर पा रहा था। सभी वहां गिरगिर कर ढेर बने जा रहे थे।

हॉस्टिल के एक क्रिश्चियन स्टूडेन्ट ने अपने गले से लॉकेट उतारा और बड़ी विरता के साथ उसने वो लॉकेट सेरेना के गले में इस तरह धोखे से डाला कि वह उसकी हरकत जान न पाई।

लॉकेट गले में आते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। इधर-उधर भागकर मानो खुद को बचाने का उपाय ढूंढने लगी।

वास्तव में आत्मा उस लॉकेट को छू नहीं सकती थी। यही कारण था कि लॉकेट गले में आते ही वह प्रेतआत्मा आग में जलने लगी।

इसी के साथ जोर से आया तूफान भी थम गया। सभी लोग उठकर खड़े हो गये।

उस समय आत्मा इस तरह जोर-जोर से चीख रही थी, मानो उसे किसी की मदद की जरूरत हो। वह तड़पती चीखती-चिल्लाती रही और सब लोग देखते रहे।

अचानक सेरेना के जिस्म से आग की लपट उठी और आकाश की ओर उड़ती चली गई। सब समझ गये कि आत्मा जलती हुई आकाश में जा रही है। Horror Stories Hindi 

उस समय सैरेना बेहोश होकर गिर गई थी। तब यह राज खुला कि कमरा इसलिए बन्द रखा गया था, ताकि

आत्मा अपने दायरे से बाहर न आ सके | मगर जब कमरा खोलकर दो लड़कियां उसमें प्रवेश पा गईं, तो इससे अधिक सुनहरा मौका नहीं था आत्मा के पास, कि वह अपनी मनमानी करती ।

Download Our App For More Short Horror Stories in Hindi : https://goo.gl/ExWdX7

More Short Horror Stories in Hindi :

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".