Best Horror Stories in Hindi – लरजती आत्माएं – Kahani

Best Horror Stories – लरजती आत्माएं

डरावनी हिंदी कहानीयाँ / Best Horror Stories in Hindi – भूतों की कहानीयाँ हिंदी में | Real Ghost Stories in Hindi, भूत, चुड़ैल आदि की हिंदी में कहानियाँ | 


20 वर्षीय जोसेफ अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा लगातार कुछ सोच रहा था । तभी उसका एक दोस्त वहां आ गया । आते ही बोला-
“क्या बात है जो जोसेफ, क्या .सोच रहे हो ।”

जोसेफ ने उसे सामने वाली कुर्सी की ओर इशारा देते हुए कहा-

“बेठो वरुण ।” जोसेफ ने कहा ।

वरुण ने सामने वाली सीट संभाल ली । साथ ही अपना सवाल भी दोहराया । पूछा-

“क्या सोच रहे थे ?”

“क्या बताऊं यार, बहुत अजीब सी बात है…।” जोसेफ ने चिंतापूर्ण स्वर में कहा ।

“कुछ बोलो तो सही ।”

“बात तुम्हारी समझ से बाहर हो जायेगी ।”

“मैं फिर भी समझने की कोशिश करूंगा । तुम बताओ ।” वरुण जिद पर अड़ गया ।”

“तो सुन ।” You Read This Best Horror Stories in Hindi on Lokhindi.com

वरुण ने पूरा ध्यान जोसेफ की तरफ किया ।

जोसेफ ने बताया-

“कल रात मुझे डैडी की बहुत याद आ रही थी । मैं कब्रिस्तान में उनकी कब्र पर आ गया था । वहां जाकर मैंने फूल चढ़ाये और वहीं बैठ गया । फिर कुछ देर बाद में चर्च में आकर डैडी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने लगा ।

तभी मुझे ऐसी आवाज आई जैसे कोई रो रहा है । फिर एक साथ दो लोगों की रोने की आवाज आई । फिर दो मिनट के अंदर-अंदर मैंने अनेक लोगों के रोने की आवाज सुनी ।

ठीक तीन मिनट तक में उन आवाजों को सुनता रहा । फिर चर्च के पीछे कब्रिस्तान में वापस लौट गया ।

क्योंकि मैंने अनुमान किया था की रोने की आवाज वहीं से आ रही है । सो मैं वही चला गया । कब्रिस्तान में पहुंचने के बाद मैंने वहां किसी को नहीं देखा, मगर रोने की आवाजे लगातार मैं सुनता रहा ।

मेरा ख्याल था कि शायद किसी को दफनाने आये उनके परिवार वाले अपने की मौत पर रो रहे होंगे । मगर वहां ऐसा कुछ भी नहीं था । वहां तो सन्नाटा फैला हुआ था । बस रोने की आवाजें गूंज रही थी ।

मैं काफी देर तक कब्रिस्तान में चारों तरफ देखता रहा । मगर दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आया । बाद में मैंने पुकारा-

“कौन रो रहा है ?” Best Horror Stories in Hindi

मुझे मेरे सवाल का कोई जवाब नहीं मिला, पर रोने की आवाजें उसी समय बंद हो गई । इसी के साथ मैंने देखा कि कुछ परछाइयां बड़ी फुर्ती के साथ कब्रिस्तान से बाहर जा रही हैं ।

“मुझे कुछ भी कर पाने का मौका नहीं मिला । अचानक ही वो परछाइयां गायब हो गई ।”

“बात तो सचमुच बहुत अजीब है ।” वरुण बोला ।

“मैंने तो पहले ही कहा था, की बात तेरी समझ से परे हो जाएगी ।”

“पर मुझे तेरी बात का पूरा विश्वास है ।”

क्षणभर चुप रहकर जोसेफ ने कहा-

“समझ में नहीं आता यार, कि वह क्या था, जो कल रात मैंने देखा तथा सुना ?”

“मुझे तो लगता है कि वो आत्माएं थी ।” वरुण ने सोचपूर्ण मुद्रा में कहा ।

“लेकिन यार, क्या तू ही सोच सकता है आत्माएं भी रोती होगी ?”

“हां, आत्माओं का रोना तो सचमुच आश्चर्यजनक है । क्योंकि वो तो इतनी शक्तिशाली होती हैं कि जो चाहे कर सकती हैं । पर वह रो क्यों रही होंगी ?”

“वह शायद दुःखी होगी ।” जोसेफ बोला ।

“आत्माओं को क्या दूःख हो सकता हैं ?”

“क्या मालूम… यह तो वही बता सकती हैं ।” जोसेफ ने कहा ।

“हमें उनसे चलकर उनका दु:ख पूछना चाहिए । शायद हम उनकी कोई मदद कर पायें ।”

“ठीक कहते हो ।” जोसेफ ने सहमति से कहा- “हम आज रात कब्रिस्तान चलेंगे ।”

“ठीक है ।” वरुण ने कहा ।

रात को आठ बजे जोसेफ तथा वरुण कब्रिस्तान के लिए निकल पड़े । रास्ते में ही उन दोनों के बीच बातें हुईं । जोसेफ ने कहा-

“हम पहले चर्च चलते हैं ।”

“क्यो ?” वरुण ने पूछा ।

“मेरा ख्याल है कि हम यही बात फादर को बताकर उनकी हेल्प लेंगे तो यह और भी अच्छा होगा ।”

“ठीक कहते हो ।” वरुण ने सहमति जताई ।

वे दोनों पहले चर्च गये ।

Best Horror Stories in Hindi

Best Horror Stories in HindiHorror Stories Real in Hindi – रूह का बदला – कहानी

चर्च में उन्होंने फादर को सब कुछ बता दिया । सुनकर फादर ने जोसेफ से कहा-

“रोने की आवाजें कल सुनी तुमने ?”

“यस फादर ।” You Read This Best Horror Stories in Hindi on Lokhindi.com

“पर मैंने तो ऐसी कोई आवाज नहीं सुनी । जबकि मैं हर वक्त ही रहता हूं ।”

“पता नहीं आपको आवाज क्यों नहीं आई, मगर मैंने तो बिल्कुल साफ आवाज सुनी थी ।”

अभी इनमें इस बात पर बहस चल रही थी कि अचानक रोने की आवाज आने लगी ।

आवाजे आते ही उनके बीच हो रही बहस एकदम शांत हो गई । तीनों ने रोने की आवाजे सुनी ।

उसी समय जोसेफ ने कहा-

“ये वही आवाजें हैं, जो मैंने कल सुन थी ।”

“आओ, देखते हैं ।” फादर ने कहा । Best Horror Stories in Hindi

उसी के साथ वे तीनों वहां से कब्रिस्तान की तरफ चल दिए ।

“कब्रिस्तान में पहुंच तीनों की निगाहे चारों दिशाओं में दौड़ गई । मगर नजर कोई नहीं आया ।

चारों ओर सुनसान पड़ी थी । पूरे कब्रिस्तान में उन दिनों के सिवा कोई न था ।

जोसेफ, वरुण और फादर निगाहें गड़ा-गड़ा कर देखना चाह रहे थे कि आखिर वो कौन है जो रो रहे हैं ? और वो कहां पर रो रहे है ?

लाख कोशिश के बाद उन्हें कोई न दिखाई दिया ।

उसी समय जोसेफ ने पुकारा-

“तुम कौन हो ? क्यों रो रही हो ? तुम जो भी हो, हमारे सामने आओ ।”  

उसी के साथ आवाजें बंद हो गई ।

जोसेफ आगे बोला-

“इस तरह रोते रहने से कोई फायदा नहीं होगा । हमें बताओ अपना दुःख, शायद हम तुम्हारी कोई मदद कर पायें ।”

मगर जवाब में कुछ हासिल न हुआ । न तो कोई सामने आया और न ही कोई आवाज ही आई ।

जोसेफ ने फिर कहा-

“अगर तुम किसी बात से घबरा रहे हो तो तुम्हें हमसे घबराने की कोई जरूरत नहीं । हम वायदा करते हैं कि हम तुम्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचायेंगे । बस एक बार… बस एक बार तुम हमारे सामने आकर हमें अपने मन की बात तो बताओ ।”

जोसेफ लगातार कुछ न कुछ कह रहा था । मगर उसकी बात का कोई जवाब नहीं मिल रहा था ।

अचानक तभी जोसेफ, वरुण और फादर ने एक साथ देखा कुछ परछाइयां कब्रिस्तान से बाहर की और जा रही है । उसी समय उन परछाइयों को देखते रहकर फादर ने आदेशात्मक स्वर में कहा-

“ठहर जाओ !”

फादर के आदेश पर सभी परछाइयां अपने स्थान पर रुक गई ।

फादर अधीर कदमों के साथ उनके नजदीक पहुंचे ।

पीछे-पीछे जोसेफ तथा वरुण भी गये ।

“कौन हो तुम ?” You Read This Best Horror Stories in Hindi on Lokhindi.com

“दुःखी आत्माएं ।” एक परछाई ने कहा ।

“क्या दुःख है तुम्हारा ? क्यों रोते हो तुम सब ?” फादर ने पूछा ।

“हम वो आत्माएं हैं जिनका शरीर एक हादसे का शिकार हुआ था और मिट्टी बन गया था । पर हम उन शरीरों से मुक्त हुई आत्माएं इसलिए दुःखी होकर भटक रही है, क्योंकि हमारा अंतिम संस्कार नहीं हो सका है । इस वजह से हम आत्माएं पल-पल तकलीफ का एहसास कर रही हैं । हमारा अंतिम संस्कार करो ।”

“ठीक है । मैं तुम्हारा अंतिम संस्कार करुंगा ।” फादर ने कहा ।

फिर शीघ्र ही फादर ने उन सभी आत्माओं का अंतिम संस्कार कर उन्हें मुक्ति दिला दी ।

इनके साथ ही सभी आत्माएं प्रसन्नता के साथ वहां से मैं हमेशा हमेशा के लिए अपनी सही जगह पर पहुंच गई ।

Download Our App For More Best Horror Stories in Hindi : https://goo.gl/ExWdX7

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".