व्हाइट हाउस में भूत

व्हाइट हाउस में भूत – भूतों की सच्ची घटनाएं

व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस में भूत: संसार के सबसे शक्तिशाली, समृद्ध और विकसित देश अमरीका को नश्वरवादी विचारधारा में गिना जाता है । उनकी दृष्टी में ईश्वर व भूत प्रेतों के वजूद पर विश्वास ही नहीं किया जाता है । मगर इस धारणा को अस्वीकार कर देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपतियों का सरकारी भवन “व्हाइट हाउस” ही काफी है । जहां हमेशा कम से काम सात भूत सदा से निवास करते आए हैं । अनेक बार तो कई अमेरिकी राष्ट्रपति भी इनको कभी-ना-कभी देख चुके हैं ।

व्हाइट हाउस में भूत

व्हाइट हाउस में भूत

अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन की सन् 1865 में वाशिंगटन के एक नाटक गृह में हत्यारे जाँन विल्कस बूथ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी । मृत अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन का शव को एक विशेष अलमारी में रख कर आम जनता के दर्शनों के लिए अमेरिका के प्रमुख नगरों से लेकर गया । वह रेल हर स्टेशन पर कुल दस मिनिट रूकती थी ।

रेल के द्वारा कि जा रही शवयात्रा के बाद रात को 9:00 बजे सम्पूर्ण अमेरिका में, उन सभी रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरती काले रंग की एक विचित्र दूसरी रेलगाड़ी भी देखी गयी । उसमें भी अमेरिकी राष्ट्रपति लिंकन का शव दिखाई दे रहा था । रेल के सभी डिब्बे में, राष्ट्रपति लिंकन के ताबूत के पीछे वाला डिब्बा सबसे विचित्र था । हजारों-लाखों लोगों ने देखा, उस रेल के डिब्बे में कई कंकाल विभिन्न वाद्य यंत्र बजा रहे थे । उनके द्वारा बजायी जा रही धुनें ऐसी थीं की अच्छो-अच्छो की सिटी-विटी गुल हो गयी ।

यह ट्रेन जितने भी स्टेशनों से निकली, उन स्टेशनों की घड़ियां 10 मिनट तक रुकी रही ।

इस डरावनी घटना के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपतियों के सरकारी आवास व्हाइट हाउस में हर खास अवसर पर मृत राष्ट्रपति लिंगन का भूत दिखाई देता रहा है । उसे संसार का महानतम राजनीतिज्ञों, शासनाध्यक्षों और कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों तथा उनके परिवारों ने खुद देखा व कर्मचारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन का भूत स्वयं देखा या महसूस किया ।

अब्राहम लिंकन

अब्राहम लिंकन

अमेरिकी राष्ट्रपति बैंजामिन हैरिसन के कार्यकाल में, सन् 1889 की बात है । हैरीसन एक राजकिय दौरे पर टैक्सास जाना चाहते थे । उन्होंने अपने सुरक्षागार्ड जॉन केनी को तैयार होने का आदेश दिया । वह अपना रिवाल्वर साफ कर रहा था । तभी उसे अपने कमरे के मुख्यद्वार पर एक व्यक्ति खड़ा दिखा । केनी ने सौचा कि राष्ट्रपति का बुलावा होगा । मगर इससे पहले कि केनी कुछ समझ पाता, वह व्यक्ति अपना कालाकोट संभालता हुआ, एक दीवार में प्रवेश कर गायब हो गया । केनी साफ देख लिया था कि वह राष्ट्रपति लिंकन का भूत था ।

सन् 1890 से सन् 1893 के बीच केनी को लगभग 35 बार लिंकन का भूत दिखाई दिया था । वह केनी को बड़ी नाराजगी भरी नजरो से देखता था । केनी इससे पहले लिंकन का सुरक्षागार्ड था। लगता था कि लिंकन अपनी अकाल मृत्यु का जिम्मेदार केनी की लापरवाही को मानते थे ।

खैर, सन 1894 में केनी का धैर्य टूट गया । उसने बाल्टीमोर प्रांत कि एक विशेष सभा में भूत विशेषज्ञों को की मदद से लिंकन के भूत का आह्वान किया । उस मौके पर केनी ने विनती कि – “कृपया करके मुझे-मुझे माफ कर दों श्रीमान लिंकन ! मैं अब राष्ट्रपति बैंजामिन हैरिसन की सुरक्षा कर रहा हूं ।”

इसके बाद लिंकन की प्रेतात्मा ने केरी को तो कभी परेशान नहीं किया । मगर लिंकन कि आत्मा ने अपने प्रिय शयनकक्ष ने सन 1940 तक नहीं छोङा ।

सन 1934 में अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैकलीन रूजवेल्ट ने यह निश्चित किया कि दूसरी मंजिल के शयनकक्ष में सोया करेंगे। इसके लिए राष्ट्रपति भवन ‘व्हाइट हाउस’ की सफाईकर्मी मेरी एबैन को कमरा साफ करने के लिए चार-पांच नौकरों के साथ भेजा गया ।

थोड़ी देर बाद सभी दौङते चीखते चिल्लाते वापस लौट आये । मेरी ने कहा कि कमरे में प्रवेश करते ही सभी चकित रह गये । वहां तो लिंकन सामने चेयर पर बैठे दिख रहे थे । उन्होंने ब्लेक कोट पहना हुआ था । और नीचे झुककर अपने सूज बांध रहे थे । यह देखकर वे सब डर कर, वापस भाग आए । इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते लिंकन की प्रेतात्मा गायब भी हो गयी ।

लिंकन पर गोली चलाता बूथ

नाट्य-गृह में लिंकन पर गोली चलाता बूथ

रूजवेल्ट ने इस घटना पर यह विचार किया कि लिंकन को अपने रुम से काफी लगाव हो गया था । फिर उन्होनें यह विचार कर उस कमरे में नहीं सोयेगे । परंतु अगले ही दिन उन्होनें ये आदेश दिया कि पहले उसी कमरे की सफाई करे । एक बार रेडियो में दिये जा रहे साक्षात्कार में रूजवेल्ट ने कहा कि वह अपनी कुर्सी पर बैठे कुछ विचार कर रहे थे तभी उन्होंने लिंकन के प्रेत को एक तस्वीर के पीछे से निकल कर आकर एक अलमारी में घुसते देखा। बाद में राष्ट्रपति रुजवेल्ट को राष्ट्रपति भवन के विभिन्न कमरों तथा हॉल में लिंकन की आत्मा घुमती दिखाई दी।

उन्होंने कहा कि लिंकन का प्रेत खामोश, संयत और रौबदाब वाला है। पता नही क्यों लिंकन की आत्मा दुखी रहती है ।

सन् 1945 में राष्ट्रपति रूजवेल्ट की रहस्यमय कारणों से मृत्यु हो गयी । उससे पहले भी कम से कम 3-4 बार उनको लिंकन का भूत नजर आया था ।

यह भी पढ़े: रोमांचक रहस्य – सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां

हर वर्ष अप्रैल के महीने में लिंकन का प्रेत राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में जरूर नजर आता है। यही वह माह था जब उनकी हत्या कि गयी थी।

लिंकन की आत्मा को देखकर एक बार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर बिंस्टन चर्चित तो डरकर अपने बिस्तर से निकल भागे थे । उन्हें दूसरी मंजिल में लिंकन के प्रिय रुम में ठहरा दिया गया था । नीदरलैंड की महारानी विल्हेमिना को अमेरिकी यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस के रोज रूम में ठहराया गया था । उसी अवसर पर उनके डौर पर नाईट में दस्तक हुई उन्होंने सोचा कि कोई खास संदेश लेकर कोई नौकर आया होगा । उन्होंने दरवाजा खोला । बाहर लिंकन का भूत था । महारानी के डरे चेहरे को देखकर लिंकन ने परेशान चेहरा बनाया और वहां से चला गया । राष्ट्रपति ट्रूमैन के कार्यकाल के वक्त परमाणु बम का आविष्कार किया गया था । उन्होंने भी एक रात अपने कमरे के सामने लिंकन की आत्मा को देखा था । यह बात ट्रूमेन ने अखबार के साक्षात्कार में स्वयं ने बताई थी ।

राष्ट्रपति आइजनहावर को भी लिंकन के भूत की उपस्थिति का कई बार अहसास हुआ । मगर उन्होंने उधर ज्यादा विचार नहीं दिया ।

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान सन् 1945 में जापान पर परमाणु बम से हमला किया जाने के बाद लिंकन का प्रेत को कई रातों तक लगातार देखा जाता रहा था । वह साफ-साफ चिंतित तथा अत्यधिक दुःखी नजर आया था ।

सन् 1950 के बाद से लिंकन का भूत आमतौर पर दिखाई देना बंद हो गया था । मगर पूर्व राष्ट्रपति कैनेडी ने अपनी हत्या के कुछ दिन पूर्व उन्हे लिंकन का भूत दिखाई दिया था । उन्होंने तब यह भी मजाक किया था कि लगता है मुझ पर गोलियां चलने वाली है।

मरने से पहले खुद लिंकन ने व्हाइट हाउस में कई बार भूतों को देखा और आभास किया था । लिंकन का मृत साला अलेक्जेंडर भी अक्सर नजर आया करता था ।

व्हाइट हाउस में भूत सच्ची घटनाएं

व्हाइट हाउस में भूत: राष्ट्रपति क्लीवलैंड की पत्नी को राष्ट्रपति भवन में जन्मे अपने बेटे से बेहद प्यार था। वह राष्ट्रपति भवन में ही अचानक अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गया था । उसकि आत्मा भी कई अवसर पर लोगों को नजर आया ।

राष्ट्रपति विल्सन की पत्नी को व्हाइट हाउस में लगे गुलाब के फूलों की क्यारी का स्थान पसंद नहीं आया था । उन्होंने गुलाबों कि क्यारी का स्थान बदलने का विचार किया । ये गुलाब पूर्व राष्ट्रपति मेडिसन की पत्नी ने लगाये थे । अंतिम समय तक पूर्व राष्ट्रपति मेडिसन की पत्नी को गुलाबों की बेहद चिंता थी । जब श्रीमती विल्सन के कहने पर माली गुलाबों की क्यारी को खोदने के लिए गया तो वहां श्रीमती मेडिसन का भूत अचानक आ गया । और बोला खबरदार जो हाथ लगाया फुलों को ।

श्रीमती विल्सन को यह पता चला तो उन्होंने माली को कामचोर तथा बहाना बनाकर काम नहीं करने की बात कही । खुद क्यारी बनाने का इरादा बनाया । वह बगीचे में पहुचीं, तो खुद पाया कि श्रीमती मेडिसन एक क्यारी में खड़ी थी ।

व्हाइट हाउस में भूत: राष्ट्रपति एडम्स की पत्नी का भूत भी वाइट हाउस में अनेक मौकों पर बार-बार देखा तथा महसुस किया। वह एक बार कपड़े सुखाने की जगह और दो बार लाइब्रेरी में कुछ ढूंढता हुआ देखा गया था । कई बार अन्य जगह भी देखा गया ।

एक अज्ञात कर्मचारी की आत्मा भी अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की रसोई में अक्सर नजर आता रहा है । मगर उसे महिला कर्मचारियों के अलावा किसी अन्य द्वारा नहीं देखा गया ।

राष्ट्रपति हार्डिग की आत्मा एक ही बार दिखायी दी, वह भी तब जब उनकी एक फोटो मौके से हटाकर शीशा बदलने को ले जायी जा रही थी ।

और कहानियों के लिए हमारी APP डाउनलोड करें: Playstore

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".