Lord Krishna Images

111+ Top Lord Krishna Images, Photos (2019)

Lord Krishna Images

Lord Krishna Images, Bhagwan Krishna kanhaiya wallpaper photo download in HD, Lord Radha Krishna new HD images and full HD wallpaper and pics you can download here. Lord Sri Krishna is very famous for stealing butter and for rasleela. Lord Krishna was very naughty. Krishna always used to disturb the Gopis. On the day that Krishna was born in human form, it was celebrated as Janmashtami. You can also download Lord Krishna Images for Janmashtami.

भगवान श्री कृष्ण सभी देवों में सबसे सुंदरतम देव माने जाते हैं, जिन्होंने माँ देवकी के द्वारा मनुष्य के रूप में जन्म लिया था। इनका शरीर नीले रंग का है और यह अपनी रासलीला और नटखटपन के कारण सभी के प्रिय है। भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishan) की 108 रानियाँ है और राधा रानी उनकी प्रेमिका है। श्री कृष्ण (Lord Krishna) को पितांबर के नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि यह पीले रंग के वस्त्र पहन कर रखते हैं। हमारे यहाँ से डाउनलोड करे भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna Images) की तस्वीरें वो भी बेहतर गुणवत्ता वाली – 

Browse our article for the most popular images of Lord Krishna and Radha Krishna image in more subcategory like God Bhagwan Krishna Images, Lord Krishan PNG Images, Krishna HD Photos, Bhagwan Krishan Photos, Lord Radha Krishna Wallpaper for Desktop and Smartphone Full HD.

श्री कृष्ण जी का अवतार पृथ्वी पर फैले अंधकार और बुरी ताकतों को नष्ट करने के लिए था। श्री कृष्ण के बारे में यह भी कहा जाता है कि वे एक सच्चे ब्राम्हण थे जो निर्वाण पहुंचे थे। श्री कृष्ण जी के नीले रंग को आकाश की अनंत क्षमता और भगवान की शक्ति को प्रकट करता है।

श्री कृष्ण जी (Krishan) बांसुरी बजाने के शौकीन थे उनकी बांसुरी की मोहक धुन दिव्यता का प्रतीक है। वहीं बड़े होने के बाद श्री कृष्ण वापस मथुरा लौट आए थे, जहां उन्होनें (श्री कृष्ण) अपनी दिव्य शक्ति से राजा कंस के बढ़ रहे अत्याचार और उनकी वजह से फैल रहीं बुराइयों का अंत करने के लिए अपने मामा कंस का अंत कर दिया और वहां फैले अंधेरे को मिटा दिया। – Download Shree Krishna Images in HD

Lord Krishna Images in HD

भगवान श्री कृष्ण जी को कई नामों से पुकारा जाता हैं। गोपाल, श्यामसुंदर, दीनदयाल, गोबर्धनधारी, चितचोर, मुरलीधर, बंसीधर, सावरिया, मुरारी, मोहन, आदि इसी के साथ ही भगवान श्री कृष्ण को अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है।
जैसे: उत्तर प्रदेश में कृष्ण या गोपाल, इत्यादि नामों से पूजा जाता है। और वहीं राजस्थान में श्रीनाथजी या ठाकुरजी के नाम से भी स्मरण किया जाता है। महाराष्ट्र में विट्ठल के नाम से भगवान श्री कृष्ण जाने जाते हैं। और इसी प्रकार उड़ीसा में जगन्नाथ के नाम से जाने जाते हैं। बंगाल में गोपालजी, वही दक्षिण भारत में वेंकटेश या गोविंदा के नाम पूजा होती है। गुजरात में द्वारिकाधीश के रूप में लोग श्री कृष्ण जी (Lord Krishna) को याद करते हैं।

भगवान श्री कृष्ण जी को भगवान का पूर्ण अवतार कहा गया है। कृष्ण जी का बहु आयामी व्यक्तित्व दिखाई देता है। वे परम योद्धा थे, लेकिन कृष्ण जी अपनी वीरता का इस्तेमाल साधुओं के परित्राण के लिए करते थे। इसके साथ ही वे एक महान राजनीतिज्ञ भी थे लेकिन श्री कृष्ण ने राजनैतिक कुशलता का इस्तेमाल धर्म की स्थापना के लिए किया था। – Lord Radha Krishan Images

Lord Krishna Photos

श्री कृष्ण महान दार्शनिक और तत्वदर्शी थे। श्री कृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देकर कृष्ण कर्मण्येवाधिकारस्ते की व्याख्या करते हैं और अपना विराट रूप दिखाकर उनका मोह भंग कर देते हैं। यदि पांडव महाभारत का युद्ध जीते है तो इसमें सबसे बड़ा श्रेय श्री कृष्ण जी की कूटनीति को ही जाता है। महाभारत में अधर्म की हार होती है। भगवान श्री कृष्ण जी का अवतरण हर युग में दुष्टों का विनाश करने, साधुओं की रक्षा करने और धर्म की स्थापना के लिये होता है।

Wallpaper and God Lord DP for whatsapp and facebook in HD. Shree Krishna Janmashtami Wallpapers in HD and Radha Krishna ki Pictures HD me, Childhood Photos of Lord Krishna very beautiful wallpapers for Smartphone, Mobile and desktop.

यह भी पढ़े:- 

हमारी APP डाउनलोड करें: Playstore

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".