Hindi Moral Stories – अपना दुख – Hindi Stories with Moral

Hindi Moral Stories – अपना दुख

Hindi Stories with Moral / Hindi Moral Stories | Short Stories in Hindi

प्राचीन काल में दक्षिण भारत में एक छोटे से आश्रम में एक साधू रहते थे । आश्रम में एक दो ही शिष्य थे ।

वहा पर सभी प्रकार के लोग थे ।

सबका कोई ना – कोई उद्देश्य होता । कोई अपनी मनोकामना पूर्ण करने के इरादे से आता तो कोई साधू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने आता ।

एक दिन एक परिवार वहा रोता-पीटता आया ।

साधू महाराज ने उससे पूछा -“क्या बात है, तुम रो क्यों रहे हो?”

परिवार का मुखिया बोला – “साधु महाराज ! हमारा इकलौता बेटा मर गया, हम दु:खी है। हमारे घर का चिराग बुझ गया है, महाराज! हम जीना नहीं चाहते, हमें इस दुनिया के जंजाल से छुङाओ महाराज ।”

साधु ने कहा – “पुत्र, एक दिन सभी को को मरना है, मत रोओ पुत्र! ईश्वर ने यह दुनिया बनायी ही नाश करने के लिए है, अतः इसके मोह से बाहर आओ । पुत्र! मरना-जीना भगवान के हाथ है। रोने से कोई  लाभ नहीं ।”

इस प्रकार साधु महाराज ने उन्हें अनेकों उपदेश दिये ।

उन लोगों में पुनः जीवन की आशा का निर्माण हुआ ।

वे साधु को जीवित रहने का आश्वासन देकर वापस लौट गये ।

इस घटना के कुछ दिनो पश्चात् उस दम्पति के यहां एक और पुत्र ने जन्म लिया ।

इसकी खुशी में वह दम्पति एक दिन पुनः साधु महाराज के आश्रम में जा पहुंचे ।

Hindi Moral Stories

Moral Stories in HindiMoral Stories for Kids – कड़वा वचन – Hindi Moral Stories

वहां पहुंचते ही वे आश्चर्यचकित हो उठे |

उन्होंने देखा कि आश्रम में चारो और शांति छाई हुई थी | कहीं भी कोई नजर नहीं आ रहा था |

उस दंपति का मुखिया साधु को आवाज देता अंदर की ओर बढ़ा |

अंदर जाकर उसने देखा कि साधु आश्रम के एक कोने में बैठे रो रहे थे |

यह देखकर उसके आश्चर्य मैं वृद्धि हुई ।

उसने पूछा –  “क्या बात है महाराज, आप रो क्यों रहे है ? क्या हो गया महाराज ?”

साधु ने कहा – “मेरी बकरी मर गई….।” कहकर वे पुनः रौने लगे ।

दंपति कुछ देर यह सोचता रहा – फिर पुनः बोला – “परंतु महाराज ! उस दिन तो आपने हमसे कहा था… यह जीवन आती-जाती । एक दिन सभी को मारना है, रोने धोने से कोई लाभ नहीं, फिर अब आप क्यों रो रहे हैं ?”

इतना सुनते साधु ताव में आकर बोले – “तुम्हारा बेटा मेरा बेटा नहीं था, पर यह बकरी मेरी थी ! सब का दु;ख अपना-अपना दु:ख होता है ।”

इतना सुनते ही वह दंपति उल्टे-पांव वापस लौट गये ।

उनकी समझ में आ गया कि सब का दु:ख अपना दु:ख होता है ।

शिक्षा – “ दूसरों को उपदेश देना सरल होता है, पर अपने ऊपर जब कोई बात आप पड़ती है, तो उपदेश की सारी बातें धरी रह जाती हैं – जैसे कि साधु ने दंपति के बेटे की मृत्यु पर दंपति का उपदेश देकर उनका दु:ख कम किया था, परंतु वह अपनी बकरी की मौत पर खुद अधीर होकर रो पड़ा था ।”
Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".