हजरत सुलेमान History – Hazrat Suleman Biography Hindi

हजरत सुलेमान History

– हजरत सुलेमान का इतिहास / Hazrat Suleman Biography in Hindi। हजरत सुलेमान का जीवन परिचय – हजरत सुलेमान की कहानी History हिंदी में !


सुलेमान इस्राइल देश का राजा था ‘सुलेमान’ शब्द का अर्थ होता है ‘शांत’ माता-पिता ने पुत्र का यह नाम इसलिए रखा कि उनके समय में राज्य में जो अशांति रही, वह पुत्र के शासनकाल में ना रहे उनकी आशा व्यर्थ नहीं गई

सुलेमान ने चालीस वर्ष तक राज्य किया उनके शासनकाल में देश की सब तरह से उन्नति हुई धन-धान्य की कमी नहीं थी विदेशों से व्यापार को सुलेमान ने बहुत बढ़ाया कहा जाता है कि ‘उनके समय में देश में चांदी पत्थर के टुकड़ों की तरह सुलभ थी।’

यह भी पढ़े:  सम्राट हर्षवर्धन History – Samrat harshvardhan Biography Hindi

हजरत सुलेमान History

सुलेमान युद्ध करने तथा अपने देश की सीमा का विस्तार करने के लोभ में नहीं पड़ा बल्कि पड़ोसी राज्यों से उसकी पूरी मित्रता रहती थी समय पड़ने पर सब उनकी सहायता करने को तैयार रहते थे प्रजा की सुख-समृद्धि तथा शांति की वृद्धि की ओर उसका अधिक ध्यान था

धर्म के विषय में भी सुलेमान उदारवृत्ति वाला था अपने धर्म का कट्टर अनुयायी होते हुए भी अन्य धर्मों के मानने वालों को वह तुच्छ दृष्टि से नहीं देखा था देश में उसने बड़े-बड़े भवन और मंदिर बनवाए इनमें दूसरे धर्मावलम्बियों के भी मंदिर थे

सुलेमान ने बहुत ही सुंदर-सुंदर ज्ञान और उपदेश की बातें भी कहीं है; जिनका लोग अब तक आदर करते हैं आजकल विद्वान लोग यह कहने लगे हैं कि सुलेमान के नाम पर प्रसिद्ध उपदेश वाक्य वास्तव में किसी अज्ञात व्यक्ति की है और सुलेमान के नाम पर चल पड़े हैं जो हो, पर इतना तो सत्य ही है कि सुलेमान एक योग्य और उदार शासक था जिस देश-काल में राजा लोग लड़ने-भिड़ने में ही अपना गौरव मानते थे, उसने अपने राज्य में शांति रखी और पड़ोसी राजाओं से सच्ची मित्रता का व्यवहार निभाया

यह भी पढ़े: सम्राट समुद्रगुप्त History – Samrat Samudragupta Biography Hindi

रोजाना नई जीवनीयो के लिए हमारी APP डाउनलोड करें: https://goo.gl/ExWdX7

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".