Essay on Computer

Essay on Computer English and Hindi Language

कंप्यूटर पर हिंदी में निबंध

Essay on Computer in English and Hindi Both Language / कंप्यूटर: विज्ञान की दूसरी क्रांति (हिंदी में निबंध) – Computer: The Second Revolution of Science (Essay in English)


कंप्यूटर और भारत:

कंप्यूटर (Computer) इस शताब्दी की सर्वोत्तम देन है। कंप्यूटर एक ऐसी एलेक्ट्रोनिक युक्ति (Device) है जो किसी डेटा सूचना को अर्थपूर्ण सूचना में परिवर्तित कर देती है । कंप्यूटर के आविष्कार का श्रेय फ्रांस के वैज्ञानिक ब्लेस पास्कल को दिया जा सकता है जिसने सन् 1682 में जोड़ने-घटाने के लिए एक गणना यंत्र बनाया था । अमरीकी वैज्ञानिक डॉ. हर्मन हॉलरिक कार्डों ने छेद करके गणना करने की पद्धति को विकसित किया । यही पद्धति आगे जाकर कंप्यूटर के रूप में विकसित हुई जिसे आज के मानव मस्तिष्क का दर्जा मिल चुका है।

कंप्यूटर में स्मृति और गणना दोनों ही क्रियाएँ होती हैं । इसके आधार पर न केवल बहुत-सी क्रियाएँ की जा सकती हैं जो मानव मस्तिष्क के द्वारा ही संभव हैं बल्कि की गई क्रियाओं को स्मृति में भी रखा जा सकता है तथा उनका जब चाहे तब प्रयोग किया जा सकता है । कंप्यूटर ने मानव मस्तिष्क की मदद करने का काम किया है, इसलिए यह विज्ञान की सबसे महत्वपूर्ण क्रांति है । जिस प्रकार औद्योगिक क्रांति ने संपूर्ण विश्व के जीवन को प्रभावित किया है उसी प्रकार कंप्यूटर ने विश्व समाज के प्रत्येक क्षेत्र को इतना अधिक प्रभावित किया है कि इसे विज्ञान की दूसरी क्रांति कहा जा सकता है।

Essay on Computer

Essay on Computer

कंप्यूटर के विविध उपयोग:

आधुनिक काल में उद्योग तथा व्यापार, दूरसंचार, मौसम विज्ञान, युद्ध तकनीक आदि ने कंप्यूटर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंप्यूटर घर में पत्र लिखने तथा बच्चों के लिए खिलौने बनाने से लेकर परमाणु विस्फोटों तक के अत्यन्त संवेदनशील कार्यों में प्रयोग में लिया जा रहा है । प्रयोग की दृष्टि से कंप्यूटर दो प्रकार के हैं, एक वे जिनका प्रयोग अंतरिक्ष कार्यक्रम, मौसम विज्ञान, इलेक्ट्रोनिक युद्ध प्रणाली, परमाणु विस्फोट, रेलगाड़ियों का संचालन, प्रयोगशाला, अनुसंधान, चिकित्सा आदि महत्वपूर्ण कार्यों में किया जाता है। दूसरा प्रयोग बैंकों, विश्वविद्यालयों, छोटी प्रयोगशालाओं, दुकानों, रेलवे, बस, वायुयान आदि के आरक्षण में किया जाता है । कंप्यूटर से आजकल चित्रकला और छपाई का कार्य भी लिया जाता है। इसके माध्यम से ग्राफ़, चित्र आदि का सहजता एवं सुन्दरता से निर्माण किया जा सकता है। कंप्यूटर द्वारा खेले जानेवाले विडियोगेम आज बच्चों को लेकर बड़ों तक का मन मोह रहे हैं।

 रोगों का पता लगाने तथा उनका उपचार करने के लिए टोमोग्राफ़ एक उपयुक्त यंत्र है। उपभोक्ता वस्तुओं के डिज़ाइन तैयार करने में भी कंप्यूटर उपयोगी है। यह विधि कंप्यूटर ग्राफ़िक्स कहलाती है, जिसमें किसी वस्तु का तीन आयामी रेखाचित्र तैयार किया जाता है। मौसम की जानकारी देने तथा समुद्रतटीय क्षेत्रों में नाविकों एवं मछुआरों आदि का ख़राब मौसम की भी जानकारी कंप्यूटरों द्वारा प्रदान की जा सकती है। विमानघाती निर्देशक कंप्यूटर का प्रयोग सेना के संचालन, मिसाइल मार्गदर्शन और विमानथाती तोप नियंत्रण के लिए किया जाता है। अब कप्यूटर द्वारा परमाणु बमों का विस्फोट किया जा सकता है । आंकिक कंप्यूटरों का गणित के कार्यों में उपयोग किया जाता है।

कंप्यूटर का तकनीकी पक्ष:

कंप्यूटर (Computer) को काम में लेने के लिए 3 बुनियादी बातों की आवश्यकता होती है । एक, कंप्यूटर को सूचना या आँकड़े पहले दिये जाते हैं जो निवेश (Input) कहलाता है। दूसरा, कंप्यूटर में भरे आँकड़ों को व्यवस्थित ढंग से नियोजित कर हल करने की प्रक्रिया प्रोसेसिंग कहलाती है । तीसरा, प्रश्नों, सूचनाओं आदि का हल विस्तृत रूप से प्राप्त होता है उसे आउटपुट (Output) कहा जाता है । कंप्यूटर में सबसे छोटी मौलिक इकाई को बिट्स (Bits) कहते हैं। यह बाइनरी डिजिट (Binary digit) का संक्षिप्ताक्षर है। कंप्यूटर में बाइनरी संख्या प्रणाली का प्रयोग किया जाता है। इसमें 0 (शून्य) और 1 (एक) इन्हीं दो डिजिटों का प्रयोग किया जाता है। ‘मिप्स’, ‘टेरा फ्लाप’ आदि शब्द कंप्यूटरों की सैकिंड में समस्याओं को हल कर सकने की गति की इकाइयों के नाम हैं । ‘मिप्स’ या ‘मेगा फ्लोप’ दस लाख फ्लेटिंग प्वाइंट ऑपरेशन्स प्रति सैकिंड की गति को कहते हैं । इसके अलावा कंप्यूटर के दो महत्वपूर्ण भाग हैं-प्रथम, स्मरण यंत्र जिसमें सभी प्रकार की सूचनाएँ भरी जाती हैं और जिसके आधार पर कंप्यूटर गणना करता है । द्वितीय, नियंत्रण कक्ष जिससे पता चलता है कि कंप्यूटर अपेक्षित गणना को ठीक कर रहा है या कहीं त्रुटिपूर्ण गणना तो नहीं हो रही है।

ज्ञान के जटिल मुद्दों को सुलझाने में कई तरह की संक्रियताओं तथा काफी अधिक स्मृति की ज़रूरत होती है । कंप्यूटर ऐसी जटिल समस्याओं को हल करने में सहजता से अपना काम करता है। इसलिए आधुनिक जीवन की बढ़ती चुनौतियों को संभालने के लिए कंप्यूटर सबसे उपयुक्त यंत्र है।

कंप्यूटर और बेरोज़गारी:

कंप्यूटर (Computer) के बारे में एक धारणा यह है कि यह बेरोज़गारी को बढ़ा रहा है। यह सही है कि कंप्यूटर अनेक व्यक्तियों के दिमागों का अकेला ही काम कर लेता है किंतु आधुनिक युग की जटिल होती जा रही व्यवस्था का उत्तर अब कंप्यूटर के अलावा अन्य किसी तकनीक में नहीं रह गया है। कंप्यूटर के द्वारा कार्य की गुणवत्ता में एवं व्यक्ति की कार्यकुशलता में जो वृद्धि होती है वह बिना कंप्यूटर के व्यर्थ ही मानव श्रम का दुरुपयोग करने से संभव नहीं है। इस प्रकार कंप्यूटर आधुनिक जीवन के विकास के मोड़ पर खड़ा प्रतीत होता है। यदि कंप्यूटर न हो तो तीव्र गति से एवं स्वच्छता तथा शीघ्रता के साथ कार्य नहीं किया जा सकता । दुनिया के बढ़ते जा रहे ज्ञान व कौशल को कंप्यूटर ही झेल सकता है तथा विश्व को अपेक्षित गति दे सकता है । उदाहरण के तौर पर पूरे देश में चल रही रेलगाड़ियों में, वायुयान सेवा में आरक्षण की क्या स्थिति है। इसकी जानकारी इतनी अधिक जटिल है कि यह कंप्यूटर को छोड़कर अन्य किसी तकनीक से प्राप्त नहीं की जा सकती । इस प्रकार कंप्यूटर मानव मस्तिष्क का साथी है तथा भावी विकास की कुंजी है।

भारत में कंप्यूटर का निर्माण और उपयोग:

भारत में कंप्यूटर (Computer)का प्रयोग काफी व्यापक रूप प्राप्त कर चुका है तथा दिन-प्रतिदिन इसके प्रयोग में वृद्धि होती जा रही है। भारत ने अपने स्तर पर वह सुपर कंप्यूटर भी तैयार कर लिया है जो इस क्षेत्र में मानव मस्तिष्क की जटिलतम उपलब्धि है । हैदराबाद के अनुराग संस्थान ने ‘पेस’ नामक सुपर कंप्यूटर विकसित किया है, जिसमें 128 काइक्रो प्रोसेसर लगे हैं। इसकी क्षमता 100 मेगाफ़्लाप है, जो अमेरिका से आयातित सुपर कंप्यूटर एक्स. एम. पी. 14 से अधिक है। हमने परम 6000, पर 6600, परम 9000 एवं 19,000 श्रृंखलाओं के सुपर कंप्यूटर भी विकसित किए हैं। इसी कड़ी में भारत ने एशिया के सबसे बड़े सुपर कंप्यूटर का सफल निर्माण करके इस क्षेत्र में अमेरिका एवं अन्य विकसित देशों के वर्चस्व को समाप्त किया है। जापान के अलावा भारत ही ऐसा देश है, जिसने प्रति सैकिंड एक खरब गणितीय गणना करने की क्षमतावाला कंप्यूटर तैयार किया है। इसके अलावा भारत द्वारा पूरे विश्व में कंप्यूटर सोफ्टवेयर में तेजी से प्रगति कर रहा है तथा भारत के निर्यात में इसका बहुत बड़ा हिस्सा सिद्ध होता जा रहा है।

कंप्यूटर अब रेल उद्योग से लेकर सेना संचालन तक, विशेष रूप से भारत की विशाल जनसंख्या के विकास को व्यवस्थित करने के काम में उपयोगी सिद्ध हो रहा है। कंप्यूटर को लेकर भारत में एक विशेष समस्या है। एक तो यह तकनीक मूलतः आयातित होने के कारण विदेशी तकनीक पर हमारी निर्भरता बढ़ रही है । दूसरा पक्ष यह है कि कंप्यूटर की खरीद में काफ़ी विदेशी मुद्रा को व्यय करने के लिए हम विवश होते किंतु सबसे अधिक जटिल समस्या उसके समुचित उपयोग को लेकर है। सरकारी संस्थानों में कंप्यूटर खरीद लिए जांते हैं लेकिन ठीक-ठीक देखभाल के अभाव में काम करना बंद कर देते हैं। कंप्यूटर तकनीक में तेजी से हो रहे परिवर्तन के कारण अन्ततः वे कंप्यूटर कुछ ही समय में नई तकनीक के सामने पिछड़ते जाते है और निरर्थक या अव्यावहारिक साबित हो जाते हैं। अर्थात् विकसित देशों में कंप्यूटर के विकास की जो गति है उसके अनुसार भारतीय जीवन, भारत के सरकारी प्रशासन में वह गति नहीं है।

उपसंहार: कंम्प्यूटर उज्वल भविष्य का दर्पण:

विश्व समाज में विकास की जो गति है उसको देखते हुए भारत को भी अपने विकास की स्थिति में तेजी से परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। इसके लिए कंप्यूटर से उपयुक्त साधन और कोई नहीं हो सकता । जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटरों का कहाँ-कहाँ उपयोग किया जा सकता है इसको ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर का तेजी से प्रसार करने की आवश्यकता है । केवल बेरोज़गारी दूर करने के लिए जीवन की गति को धीमा नहीं रखा जा सकता और कंप्यूटर से परहेज़ नहीं किया जा सकता । इसलिए उपयुक्त दिशा यह है कि हम अपने जीवन को गति दें तथा कंप्यूटर का अधिकाधिक उपयोग करें । कंप्यूटर की दुनिया के साथ चलना ही आधुनिक जीवन की गति है और भारतीय समाज को भी इस दिशा में अपनी गति को और तेज करना है । भारत ने सोफ्टवेयर एवं हार्डवेयर दोनों क्षेत्रों में जो प्रगति की है और कर रहा है, उसे देखते हुए भारत में कंप्यूटर का भविष्य बहुत उज्वल है।

Essay on Computer in English

Computer and India: 

Computer is the best invention of the century. The computer is an electronic device (Device) which converts into meaningful information to a data information. Is credited with the invention of the computer can be given to scientific Blaise Pascal in France, which had made a calculation device add-loss in the year 1682. American scientist Dr. Herman Holrik cards developed the method of calculation by the hole. This method has the status of the visiting human brain, which has evolved as the computer today.

Memory and calculation computer are both actions. Based on this not only be a lot of actions that can be placed in memory actions went the only possible by the human brain, but and can they be when he wants to use. A computer has worked to help the human brain, so it is the most important revolution in science. Just as the industrial revolution has similarly affected the lives of the world’s computers affected the world so each area of ​​society that it could be called the second revolution in science.

Essay on Computer

Computer

Using a variety of computers: 

Industry and trade, telecommunications, meteorology, war technology in modern times, etc. played an important role in the computer. Computers ranging from writing letters home and toys for the children to be taken into use in the most sensitive functions of the nuclear explosions. The computers are two types in terms of use, they will use the space program, the weather is in science, electronic warfare, nuclear explosions, train operations, laboratory, research, medical and more important tasks. The second is used in the form of banks, universities, small laboratories, shops, train, bus, airplane, etc. Computers have also taken action nowadays painting and printing. It is through graphs, diagrams can be easily constructed and beautifully, etc. To be played by computer videogame are charmed by the elders of the children today.

Tomograph is a suitable instrument for the detection of diseases and to their treatment. In designing consumer goods is also a useful computer. This method is used to create a three-dimensional drawing of an object which is called computer graphics. The bad weather of sailors and fishermen, etc. to weather and coastal areas may also be provided by computers. Vimangati director for computer use military operations, missile guidance, and Vimanthati gun control. Now maybe the explosion of atomic bombs by Kputr. Numeric computers are used in the algorithm works.

Computer Technical side: 

The computer requires three basic things to take to work. A computer is given prior information or data which is called investment (Input). Second, the process of resolving the systematically planned full data in the computer called processing. Third, questions, solve information, etc. is widely received is called Output (Output). The smallest fundamental unit of computer called bits (Bits). It is short for a binary digit (Binary digit). Used the binary number system in the computer. The 0 (zero) and 1 (a) is used in these two Dijiton. “Mips’, ‘Terra flop’ Word names of units of speed can solve problems in Salkind computers. “Mips’ or ‘megaflops’ million Fleeting Point Operations adds speed to Salkind. Also, computers are two of the key-First, remember instruments which are filled with information of all kinds and computer calculations on the basis of which. Second, the control panel, which shows that the computer is doing exactly the required calculation or perhaps it was a flawed calculation.

Snkriytaon many ways solving the complex issues of knowledge and a great deal needs more memory. The computer works effortlessly to solve complex problems Does. So the computer to handle the growing challenges of modern life is the most appropriate instrument.

Computer and unemployment: 

An assumption about the computer that it has increased unemployment. It takes the right to work the computer alone the minds of many, but is no longer in any other technology in addition to the north now computer systems are becoming increasingly complex modern era. The efficiency and individual quality of work by computer, which is an increase that is not possible misuse of wasted human labor without computers. Thus, the computer appears to stand on the stage of development of modern life. If the computer faster and hygiene and can not be done in an expeditious fashion is not. The world’s growing knowledge and skills the computer can afford only and can give the required impetus to the world. As a train going across the country, for example, what is the status of reservations in aircraft service? This information is so complex that it can not be achieved by any other technology except computers. Thus the key to computer partner of the human brain and its subsequent development.

Build computers in India and use: 

Use of computers in India is already gaining quite widely and to increase its use in day-to-day. India supercomputer on your level has also prepared Jtiltm achievement of the human mind in this area. Anurag Hyderabad Institute has developed a supercomputer called “Pace said, which has 128 Kaikro processor. Its capacity is 100 Megaflap, which imported supercomputer X US. M. P. Is more than 14. We Super Ultimate 6000, to 6600, Ultimate 9000 and 19000 series Computers are also being developed. In this context, India has ended the domination of the US and other developed countries in the region by building successful the largest supercomputer in Asia. In addition to Japan, India is the only country, which is designed computer-power of a trillion mathematical calculations per Salkind. Also making rapid progress in computer software in the world by India and is being proven by the overwhelming majority of India’s exports.

Computers far from military operations from the rail industry are especially useful in the work to organize the development of the huge population of India. The computer is a particular problem in India. One is increasing our dependence on foreign technology due to technology originally imported. The second aspect is that we are forced to spend a lot of foreign currency for the purchase of computers, but the proper use of the most complex problems. Government institutions Jante to buy computers but have stopped working in the absence of precise care. Due to the rapid changes taking place in computer technology eventually they prove they have fallen into misfortune in front of the new technology computer in no time and redundant or impractical. Namely the speed of computer development in developing countries, according to the government administration of Indian life, India is not speeding.

Postscript: The computer: a bright future in the mirror: 

Given her speed of development in the world community, India is also a need to accelerate change in their development status. Also, suitable computer means and no. Where computers in different areas of life where it can be used it needs to be the rapid spread of computers in mind. Only unemployment may not be slowing the pace of life to remove and can not be avoided by computers. So it is a great direction that we accelerate your life and greater use of computers. The speed of running modern life with the world of computers and the society should also accelerate its momentum in this direction. India’s progress in the software and hardware both areas and, given the future of computers in India is very bright.

यह भी पढ़े (Also Read):-

नये निबंधों के लिए हमारी APP डाउनलोड करें: Playstore

Share:
Written by lokhindi
Lokhindi is a Hindi website that provides Hindi content to the consumers such as jokes, stories, thought, and educational materials etc. Lokhindi website run by "The Arj Team".